सूचना प्रौद्योगिकी फर्म महिंद्रा सत्यम ने एबरडीन ग्लोबल और 22 अन्य फर्मो के साथ चल रहे मुकदमे को समाप्त करने हेतु 369.24 करोड़ रुपए (6.8 करोड़ डॉलर) में 13 दिसंबर 2012 को समझौते किए. इन फर्मो ने कंपनी पर फर्जी तरीके से गलत प्रतिनिधित्व के आरोप में मुकदमा दायर किया था. यह मुकदमे कंपनी के संस्थापक रामालिंगा राजू के कार्यकाल में सत्यम कंप्यूटर्स में हुए घोटाले के बाद दायर किए गए थे.
महिंद्रा सत्यम द्वारा बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने लंदन की वाणिज्यिक अदालत में चल रहे मुकदमें में गोपनीय समझौते के द्वारा विवाद समाप्त किया.
क्या है मामला?
एबरडीन ग्लोबल और एबरडीन एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रबंधित 22 अन्य फर्मों ने लंदन की वाणिज्यिक अदालत में यह मामला दर्ज कराया था. कंपनी पर आरोप था कि पूर्ववर्ती सत्यम के प्रबंधन ने फर्जी तरीके से गलत प्रतिनिधित्व पेश किया था. आरोप लगाने वाली कंपनियों के अनुसार उन्हें 29.8 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ.
इससे पूर्व जुलाई 2012 में महिंद्रा सत्यम ने एबरडीन से जुड़े पूर्व निवेशकों से भी 1.2 करोड़ डॉलर में समझौते किए थे. फरवरी 2011 में कंपनी के अन्य पूर्व निवेशकों के साथ अमेरिका में एक मामले में समझौते किए गए थे.
विदित हो कि अप्रैल 2009 में सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज में घोटाला उजागर होने के बाद टेक महिंद्रा ने इसका अधिग्रहण किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation