मेजर डॉ सुरेन्द्र पूनिया ने 34वें वर्ल्ड मेडिकल एंड हेल्थ गेम्स में 3 स्वर्ण सहित 6 पदक जीते. यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 29 जून से 7 जुलाई 2013 तक जगरेब (क्रोएशिया) में हुई. इन्होंने पावर लिफ्टिंग, 1500 व 800 मीटर में तीन स्वर्ण पदक, 5 हजार मीटर, क्रॉस कंट्री रेस में दो रजत और 400 मीटर में एक कांस्य पदक जीता.
मेजर डॉ सुरेन्द्र पूनिया से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह एक मात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार तीन विश्व चैम्पियनशिप में पावर लिफ्टिंग और एथलेटिक स्पर्धाओं में पदक जीते हैं.
• उन्हें 5 जनवरी 2013 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया था.
• मेजर डॉ सुरेन्द्र पूनिया मूल रूप से राजपुरा, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) के रहने वाले हैं.
• मेजर डॉ सुरेन्द्र पूनिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 21 पदक हासिल किए हैं.
• वर्ष 2010 में क्रोएशिया स्थित पोरेक में आयोजित 31वें वर्ल्ड मेडिकल एंड हेल्थ गेम्स में मेजर डॉ सुरेन्द्र पूनिया एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता था. यह पहली बार था जब भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था.
• वर्ष 2011 में लास पामास, स्पेन में आयोजित 32वें वर्ल्ड मेडिकल एंड हेल्थ गेम्स में मेजर डॉ सुरेन्द्र पूनिया ने पावर लिफ्टिंग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.
• वर्ष 2012 में एंटाल्या, तुर्की में आयोजति 33वें वर्ल्ड मेडिकल एंड हेल्थ गेम्स में मेजर डॉ सुरेन्द्र पूनिया ने 2 स्वर्ण और 5 रजत पदक जीते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation