मॉर्गन स्टैनली ने ‘एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक्स स्प्रिंग आउटलुक’ (Asia Pacific Economic Outlook ) नामक एक रिपोर्ट 18 मार्च 2014 को जारी की. इस रिपोर्ट में वर्ष 2014 में भारत की आर्थिक विकास दर को 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया, जबकि इससे पहले मॉर्गन स्टैनली ने भारत की आर्थिक विकास दर के लिए 5.1 प्रतिशत रहनें का अनुमान लगाया गया था.
इस रिपोर्ट में वर्ष 2014 के लिए भारत के खुदरा महंगाई अनुमान को 8.2 प्रतिशत से घटाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया गया.
रिपोर्ट के अनुसार ‘हाल के महीनों में नीति नियंताओं के साथ-साथ प्राइवेट क्षेत्र ने भी देश में उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रयास किए. निवेश पर गठित समिति ने अनेक बड़ी परियोजनाओं का रास्ता साफ किया है. इसी तरह अनेक क्षेत्रों में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) सीमा बढ़ाई गई.’
रिपोर्ट में चुनाव बाद देश में बनने वाली नई सरकार के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं. नई सरकार को नीतिगत सुधारों में तेजी लानी होगी. इसके बाद ही उत्पादकता के स्तर पर स्थिति बेहतर होगी. रिपोर्ट में अग्रिम तीन महीनों (जून 2014) के दौरान देश में कोई बड़ा नीतिगत निर्णय नहीं लिए जाने का अनुमान लगाया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation