पहली मोनेट स्टील एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (1st Monnet Steele Indian Senior Elite National Championships) 16 अक्टूबर 2014 को संपन्न हुई. यह चैंपियनशिप बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, रायपुर, छत्तीसगढ़ में 11-16 अक्टूबर 2014 को आयोजित की गई.
मोनेट स्टील एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में केरल की महिला मुक्केबाज मीना कुमारी ने बैंथमवेट वर्ग (51-54 किग्रा) में स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही उन्हें ‘मोस्ट प्रोमिसिंग’ मुक्केबाज भी चुना गया. मीना कुमारी ने हरियाणा की सोनिया को आउटपंच कर यह खिताब जीता. सोनिया को सांत्वना ‘बेस्ट चैलेंजर’ पुरस्कार प्रदान किया गया.
रेलवे की प्रियंका चौधरी ने त्रिपुरा की प्रिया को 3-0 से शिकस्त देकर 57-60 किग्रा लाइटवेट वर्ग का खिताब जीता. वह टूर्नामेंट की ‘बेस्ट मुक्केबाज’ चुनी गयीं.
रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड ने इस चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण व 52 अंक से चैम्पियंस ट्राफी जीती. हरियाणा को उप विजेता का कप मिला.
महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप दो वर्ष के बाद आयोजित की गयी जिसमें पूरे 10 वर्ग खेले गये.
महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है.
इस चैम्पियनशिप में 24 राज्यों से 32 टीमों और दो बोर्ड के कुल 213 मुक्केबाजों ने इस छह दिवसीय चैम्पियनशिप में भाग लिया. छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग फेडरेशन ने मोनेट स्टील के साथ मिलकर इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया.
महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 10 वजन वर्गों से अधिक में प्रतियोगिता हुई. ये प्रतियोगिता निम्नलिखित हैं.
45किलोग्राम – 48किलोग्राम, 48किलोग्राम – 51किलोग्राम, 51किलोग्राम – 54किलोग्राम, 54किलोग्राम – 57किलोग्राम, 57किलोग्राम – 60किलोग्राम, 60किलोग्राम – 64किलोग्राम, 64किलोग्राम – 69किलोग्राम, 69किलोग्राम – 75किलोग्राम, 75किलोग्राम -81किलोग्राम, 81+किलोग्राम.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation