यूरोपीय अंतरिक्ष मिशन रोसेटा विज्ञान पत्रिका द्वारा वर्ष 2014 की मुख्य घटना के रूप में नामित

Dec 26, 2014, 18:28 IST

यूरोपीय अंतरिक्ष मिशन रोसेटा को 19 दिसंबर 2014 को साइंस जरनल द्वारा वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक घटना के रूप में नामित किया गया.

यूरोपीय अंतरिक्ष मिशन रोसेटा को 19 दिसंबर 2014 को साइंस जरनल द्वारा वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक घटना के रूप में नामित किया गया.

अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास में 12 नवंबर को एक खास तारीख के तौर पर याद किया जाएगा.उस दिन रोबॉटिक अंतरिक्ष यान रोसेटा का लैंडर मॉड्यूल 'फिलाय' किसी धूमकेतु पर पहली बार लैंडिंग करने में कामयाब हो गया. इस लैंडर को रोसेटा यान के जरिए धूमकेतु पर उतारा गया है.

धूमकेतु दरसअल उन पदार्थों से बना है, जिनसे हमारा सोलर सिस्टम बना है. इसका अध्ययन करके धरती की उत्पत्ति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सकेगी.धूमकेतु पर मौजूद करीब 4 अरब साल प्राचीन फिजिकल डेटा के अध्ययन से कुछ आधारभूत जानकारी मिलने की संभावना है.

रोसेटा  मिशन के बारे में
यह मिशन  मार्च 2004 में फ्रेंच गयाना के कोरू से शुरू किया गया था.

यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने रोसेटो का निर्माण धूमकेतु  67पी/चुरयोमोव-गेरासिमेनको  (67P/Churyumov–Gerasimenko) का अध्ययन करने के लिए बनाया था . यह मिशन अगस्त 2014 में धूमकेतु 67पी/चुरयोमोव-गेरासिमेनको पर पहुँच गया.

सौ किलोग्राम वजन वाले फिल लैंडर ने धूमकेतु 67पी/चुरयोमोव-गेरासिमेन से सिग्नल भेजे हैं.रोसेटा स्पेसक्राफ्ट इस धूमकेतु के 10 किलोमीटर की दूरी से चक्कर लगा रहा है और दिसंबर 2015 तक इस धूमकेतु पर रहेगा और अपना कार्य पूरा कर लेगा.

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News