केन्द्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय (खाद्य और सार्वजनिक वितरण) ने 26 अगस्त 2014 को वर्ष 2012 के लिए 19वें राजीव गांधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार की घोषणा की. इसकी घोषणा केन्द्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय (खाद्य और सार्वजनिक वितरण), मंत्री राम विलास पासवान द्वारा की गई.
वर्ष 2012 के लिए 19वें राजीव गांधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कारों में सबसे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार रेल पहिया कारखाना (रेलवे मंत्रालय), बंगलुरु ने जीता. अन्य श्रेणियों के पुरस्कार विजेताओं में बड़े पैमाने पर निर्माण उद्योग के लिए ‘शक्ति मसाला प्राइवेट लिमिटेड’, इरोड (तमिलनाडु), एवं टाटा बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, हैदराबाद ने तथा छोटे पैमाने पर निर्माण उद्योग के लिए ‘इलिन एप्लीयेन्स प्राइवेट लिमिटेड’, सोलन (हिमाचल प्रदेश) ने पुरस्कार जीता. इन पुरस्कारों के अलावा, नौ संगठनों का चयन विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रशस्ति प्रमाण पत्रों के लिए किया गया.
पुरस्कार विजेताओं और प्रशस्ति प्रमाणपत्रों को प्राप्त करने वालों का चयन विभिन्नो क्षेत्रों के 63 आवेदकों में से किया गया. इसके लिए विभिन्न् क्षेत्रों के योग्यता प्राप्त और प्रशिक्षित व्यावसायिकों के एक दल द्वारा गहन मूल्यांकन किया गया.
विदित हो कि ‘राजीव गांधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार’ भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा विनिर्माण और सेवा संगठनों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति वर्ष दिये जाते हैं, ताकि भारत में गुणवत्ता आंदोलन के अग्रणी नेता समझे जाने वाले संगठन श्रेष्ठता और विशेष मानक प्राप्त करने के लिए प्रेरित हों. इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1992 में हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation