भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल्याण कुमार चक्रवर्ती को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष 12 फरवरी 2013 को नियुक्त किया. कल्याण कुमार चक्रवर्ती का कार्यकाल 31 दिसंबर 2017 तक निर्धारित है.
कल्याण कुमार चक्रवर्ती से संबंधित मुख्य तथ्य:
• कल्याण कुमार चक्रवर्ती वर्ष 1970 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी रहें और भारत सरकार से सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए.
• कल्याण कुमार चक्रवर्ती ने जिला और राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के अलावा मध्य प्रदेश सरकार में भी अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.
• वह मध्य प्रदेश में निदेशक शिक्षा पुरातत्व और संग्रहालय, विशेष सचिव संस्कृति, निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल, प्रमुख सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव संस्कृति, शिक्षा, वन और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे.
ललित कला अकादमी
भारतीय कला के प्रति देश-विदेश में समझ बढ़ाने और प्रचार-प्रसार के लिए भारत सरकार ने नई दिल्ली में वर्ष 1954 में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी (नेशनल अकादमी ऑफ आर्टस) की स्थापना की थी. कला के प्रचार-प्रसार के लिए यह अकादमी प्रकाशनों, कार्यशालाओं तथा शिविरों का आयोजन करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation