राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सामुदायिक सेवा के लिए विभिन्न संस्थानों और स्वयंसेवकों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) पुरस्कार से 19 नवंबर 2012 को सम्मानित किया.
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 6 विश्वविद्यालय, 2 भावी विश्वविद्यालय और 30 स्वयंसेवक शामिल हैं. कर्नाटक की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस को सामुदायिक सेवा में योगदान हेतु सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार प्रदान किया गया.
इसके अलावा भावी विश्वविद्यालय का पुरस्कार हिमाचल के उच्च शिक्षा निदेशालय और कश्मीर विश्वविद्यालय को संयुक्त रूप से दिया गया. पुरस्कार पाने वाले अन्य पांच विश्वविद्यालयों में आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय, केरल का तकनीकी शिक्षा निदेशालय, मुंबई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई विश्वविद्यालय (तमिलनाडु) और कलकत्ता विश्वविद्यालय शामिल हैं.
इंदिरा गांधी सेवा योजना पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1969 में महात्मा गांधी की जन्मशती के दौरान की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation