मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और अमेरिका में न्यूयॉर्क स्थित डीई शॉ समूह ने भारत के वित्तीय सेवा बाजार में उतरने हेतु संयुक्त उद्यम 27 मार्च 2011 को बनाया. संयुक्त उद्यम कंपनी का लक्ष्य डीई शॉ समूह की निवेश और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का भारत में परिचालन ज्ञान और उपस्थिति से देश के वित्तीय सेवा बाजार में जगह बनाना है.
डीई शॉ समूह वैश्विक निवेश एवं तकनीकी विकास कंपनी है, जिसकी भारत में उपस्थिति वर्ष 1996 से ही ही. जबकि मुकेश अंबानी समूह विभिन्न व्यावसायिक आयामों सहित भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी (200400 करोड़ रु. प्रति वर्ष का टर्नओवर) है.
ज्ञातव्य हो कि मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच गैर प्रतिस्पर्धी समझौते की नई शर्तों के मुताबिक वे एक दूसरे के कारोबारी क्षेत्रों में प्रवेश कर सकते हैं. अनिल अंबानी समूह रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के नाम से पहले से ही भारतीय वित्तीय बाजार में मौजूद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation