रिलायंस गैस पाइपलाइंस लिमिटेड (आरजीपीएल) को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मध्य प्रदेश स्थित सोहागपुर ब्लॉक से कोल गैस (सीबीएम) के ट्रांसपोर्ट हेतु पाइपलाइन बिछाने का लाइसेंस मिला. इस पाइपलाइन की लंबाई 312 किमी निर्धारित है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियमन बोर्ड ने 11 जुलाई 2013 को आरजीपीएल को मध्य प्रदेश के शहडोल से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद तक पाइपलाइन बिछाने के लिए अधिकृत किया.
आरजीपीएल द्वारा परियोजना को समय से शुरू करने की गारंटी के तौर पर 13.02 करोड़ रुपए का प्रदर्शन बांड भी भरा गया. पाइपलाइन शहडोल से जयसिंह नगर-बेओहारी-गढ़ से होते हुए फूलपुर में समाप्त होनी है. फूलपुर में पाइपलाइन राज्य प्रायोजित गैस कंपनी गेल इंडिया के हजीरा-विजयपुर-जगदीश पुर की मुख्य पाइपलाइन से जोड़ी जा सकती है. इस पाइपलाइन की क्षमता प्रतिदिन 4.3 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस के परिवहन की होनी है. इसमें से 0.875 एमएमएससीएमडी गैस किसी तीसरे पक्ष को भी उपलब्ध हो सकेगी, जिसे बिना किसी भेदभाव के खुले तौर पर उपलब्ध कराया जाना है.
नेचुरल गैस पाइपलाइन की परियोजना को शुरू करने हेतु आरजीपीएल को अधिकरण की तारीख से अधिकतम 36 महीने का समय दिया जाना है. आरजीपीएल की ओर से तय समयसीमा के अंदर प्रोजेक्ट के लक्ष्य में किसी भी प्रकार से असफल रहने पर आगे का कदम उठाया जाना है, जिसमें अधिकरण रद्द करने का प्रावधान भी शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation