रेटिंग एजेंसी इकरा (एकीकृत एयरमैन प्रमाणन और रेटिंग आवेदन, Integrated Airman Certification and Rating Application, IACRA) ने भारत के आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया. निवेश माहौल में सुधार नहीं होने और बढ़ती महंगाई के कारण अनुमान में यह कमी की गई. रेटिंग एजेंसी इकरा के अनुसार नियामकीय और पर्यावरण मंजूरियां मिलने में देरी और जमीन अधिग्रहण से जुड़े मसलों के कारण निवेश माहौल में सुधार नहीं हो पा रहा है. खराब मानसून के कारण सरकार की वित्तीय स्थिति पर दबाव और बढ़ेगा.
इस एजेंसी ने जून 2012 में आर्थिक विकास दर 6.2 से 6.4 प्रतिशत होने का अनुमान व्यक्त किया था.
विदित हो कि इससे पहले जेपी मॉर्गन ने विकास दर का अनुमान घटाकर 5.3 प्रतिशत कर दिया था. वर्ष 2012-13 देश का राजकोषीय घाटा बजटीय अनुमान 5.7 -6 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation