अमरीका ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद पर 4 नवम्बर 2010 को प्रतिबंध लगा दिया. अमेरिका के वित्त विभाग ने 26 नवम्बर 2008 के मुम्बई हमले में शामिल आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने में सहायता करने वाले लश्कर कमांडर आजम चीमा के खिलाफ भी कार्रवाई की. जुलाई 2006 में मुम्बई में रेलगाड़ी पर हुए बम हमलों की साजिश लश्कर कमांडर आजम चीमा ने ही रची थी. इसी के साथ अमरीका ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी संगठन अल-रहमत ट्रस्ट और उसके नेता मोहम्मद मसूद अजहर अल्वी तथा लश्कर के राजनीतिक मामलों के प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की के खिलाफ भी कार्रवाई की.
विदित हो कि अमरीका ने ये कदम पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी और पारदर्शी कार्रवाई करने की भारत की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए उठाए हैं.
लश्कर को मई 2005 में आतंकवादी संगठन घोषित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation