श्रीलंका की क्रिकेट चयन समिति ने 23 अप्रैल 2014 को लसिथ मलिंगा को श्रीलंका टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया.
दिनेश चांडीमल को श्रीलंका टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाते हुए लसिथ मलिंगा को यह कमान सौंप गई. इसके साथ ही साथ लाहिरू थिरिमाने को श्रीलंका टी-20 क्रिकेट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया. मलिंगा और थिरिमाने को मार्च 2015 तक के लिए नियुक्त किया गया.
विदित हो कि बांग्लादेश में संपन्न हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप-2014 की विजेता श्रीलंका के कप्तान चांडीमल विश्व कप में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे. इसके साथ ही साथ टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच में चांडीमल ने हिस्सा नहीं लिया था, जबकि कार्यकारी कप्तान मलिंगा के नेतृत्व में श्रीलंका ने फाइनल जीतकर खिताब हासिल किया. वहीं लाहिरू थिरिमाने ने सेमीफाइनल मैच में 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
श्रीलंका के पूर्व टी-20 कप्तान चांडीमल वर्ष 2013 के जनवरी में श्रीलंका के कप्तान नियुक्त किए गए थे, तब वह किसी भी स्वरूप में श्रीलंका के सबसे कम उम्र (23) के कप्तान बने थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation