इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो की सहयोगी कंपनी एलएंडटी शिप बिल्डिंग ने जापान की कंपनी मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज के साथ लाइसेंसिंग एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समझौता किया. 27 दिसंबर 2011 को हुए समझौते के तहत लार्सन एंड टुब्रो को वाणिज्यिक जहाज बनाने के लिए डिजाइन और विनिर्माण से संबंधित जरूरी प्रौद्योगिकी मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज उपलब्द्ध करवाएगी.
लार्सन एंड टुब्रो के अनुसार एलएंडटी शिप बिल्डिंग के इंजीनियरों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराना भी मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज की जिम्मेदारी है. इंजीनियरों के प्रशिक्षण में जहाज विनिर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण और जहाज निर्माण सामग्री की खरीद से संबंधित बारीकियों से अवगत कराया जाना शामिल है. एलएंडटी शिप बिल्डिंग के इंजीनियरों को यह प्रशिक्षण वर्ष 2012 की शुरूआत से ही मित्सुबिशी के नागासाकी शिपयार्ड एवं मशीनरी वर्क्स और शिमोनोसेकी शिपयार्ड एवं मशीनरी वर्क्स में शुरू किया जाएगा.
ज्ञातव्य हो कि लार्सन एंड टुब्रो और मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज वर्ष 2007 से ही संयुक्त उपक्रम बनाकर ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रही हैं. दोनों कंपनियों के मध्य हुए नए समझौते के तहत जहाज निर्माण क्षेत्र में पकड़ बनाने का लक्ष्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation