मुंबई की कच्ची बस्तियों और भारत के भ्रष्टाचार पर लिखी किताब बिहाइंड द ब्यूटीफुल फॉरएवर्स : लाइफ, डैथ एंड होप इन अ मुंबई अंडर सिटी की लेखिका कैथरीन बू को अमेरिकी साहित्य का प्रतिष्ठित नेशनल बुक अवार्ड 14 नवंबर 2012 को प्रदान किया गया.
कैथरीन बू दिल्ली में जन्मे सुनील खिलनानी की पत्नी हैं. सुनील खिलनानी की किताब द आइडिया ऑफ इंडिया भी काफी चर्चित रही थी.
इस किताब में मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आनावाडी कच्ची बस्ती और कचरा बीनने वालों तथा एक महिला स्लमलॉर्ड की दास्तान है. वर्ष 2000 में वाशिंगटन पोस्ट में मानसिक रूप से मंद लोगों के घरों पर छपी शृंखला के लिए कैथरीन बू को पुलिट्जर पुरस्कार मिला था. 48 वर्ष की कैथरीन बू वर्तमान में द न्यूयार्कर में कार्यरत हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation