तेल और गैस संरक्षण पुरस्कार 2013 (Oil and Gas Conservation Award-2013) हेतु आंध्र प्रदेश का चयन किया गया. आंध्र प्रदेश का चयन बड़े राज्यों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए किया गया. यह पुरस्कार 16 जनवरी 2014 को दिल्ली में आयोजित होने वाला तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा (Oil & Gas Conservation Fortnight, OGCF) 2014 के उद्घाटन समारोह के दौरान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एम वीरप्पा मोइली द्वारा प्रदान किया जाना है.
तेल और गैस संरक्षण पुरस्कार
यह पुरस्कार, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (Petroleum Conservation Research Association, पीसीआरए) द्वारा तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़े के दौरान दिया जाता है. तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा प्रतिवर्ष 16-31 जनवरी के मध्य मनाया जाता है.
यह पुरस्कार, तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा (Oil & Gas Conservation Fortnight, OGCF) ने, 2013 के दौरान राज्य स्तरीय समन्वयक द्वारा आयोजित विभिन्न संरक्षण गतिविधियों के लिए सरकारों द्वारा दिए गए असाधारण समर्थन और सहयोग के लिए दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation