कमोडिटी की ट्रेडिंग हेतु भारत के प्रमुख वायदा बाजारों में एक नेशनल स्पॉट एक्चेंज लिमिटेड (एनएसईएल, National Spot Exchange Limited, NSEL) वायदा बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग के निर्देशानुसार निवेशकों को दिये जाने वाले दूसरे चरण का भी भुगतान करने में असफल रही. एनएसईएल को 27 अगस्त 2013 को निवेशकों को 174 करोड़ रुपये का भुगतान करना था जबकि एनएसईएल मात्र 12.05 करोड़ का ही भुगतान कर पायी. साथ ही, एनएसईएल निवेशकों की बकाया राशियों का भुगतान करने के लिए ऋण भी ले रखा है.
विदित हो कि एनएसईएल 20 अगस्त 2013 को निवेशकों को किये जाने वाले भुगतान की पहली किस्त भी देने मे असफल रही थी. पहली किस्त के अनुसार एनएलईएल को 174.72 करोड़ का भुगतान करना था जबकि वह 92.12 करोड़ का ही भुगतान कर पायी थी.
क्या है मामला?
नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) को सरकार के निर्देश के बाद इस महीने की शुरूआत से अपने कारोबार को बंद करना था क्योंकि इस वायदा बाजार ने सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन किया था. जिसके परिणामस्वरूप एनएसईएल ने अपने निवेशकों को सात महीने के भीतर 5600 करोड़ रुपये चुकाने की योजना बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग को सौंपी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation