08 अक्टूबर – भारतीय वायु सेना दिवस
भारतीय वायु सेना ने 08 अक्टूबर 2013 को अपनी 81वीं वर्षगांठ मनायी. इस वर्ष के वायु सेना दिवस अवसर के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा सबसे बड़ा परिवहन विमान सी-17 ग्लोब मास्टर जिसे पहली बार प्रदर्शित किया गया. जिन अन्य विमानों व हेलीकॉप्टरों ने 81वीं वर्षगांठ के अवसर पर गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के हिंडन एयरबेस पर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया उनमें शामिल हैं – सुखोई एस यू 30 एमकेआई, टाइगरमोठ और एमआई-17वी5.
भारतीय वायु सेना दिवस
भारतीय वायु सेना दिवस 08 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायु सेना की स्थापना के परिप्रेक्ष्य में मनाया जाता है. भारतीय वायु सेना भारत की सशस्त्र सेनाओं का एक हिस्सा है जिसका प्राथमिक उत्तरदायित्व है भारतीय वायु-स्थल की सुरक्षा तथा संघर्ष के दौरान विमानों का इस्तेमाल करना.
भारतीय वायु सेना की स्थापना ब्रिटिश साम्राज्य की वायु सेना की एक इकाई के तौर पर की गयी थी. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इसके नाम में रॉयल शब्द जोड़ा गया था जिसे स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात 1950 में हटा दिया गया था. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारतीय वायु सेना चार युद्धों में कार्यवाई कर चुकी है जिनमें से तीन पाकिस्तान एवं एक चीन के विरुद्ध रहे. भारतीय वायु सेना के अन्य प्रमुख ऑपरेशनों में शामिल हैं – ऑपरेशन विजय- द एनेक्शेसन ऑफ गोवा, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन कैक्टस, ऑपरेशन पूमलाई. इन सबके अतिरिक्त भारतीय वायु सेना संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कार्यों में भी सहयो कर चुकी है. भारतीय वायु सेना का कमांडर राष्ट्रपति होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation