केंद्र सरकार ने वाल्ट डिज्नी के 1000 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश प्रस्ताव और 260 करोड़ रुपए के नौ अन्य एफडीआई प्रस्तावों को 23 अगस्त 2012 को मंजूरी प्रदान की. इन 10 एफडीआई प्रस्तावों की सिफारिश विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा की गई.
व्यापार विस्तार के लिए वाल्ट डिज्नी (दक्षिणपूर्व एशिया) के सहयोगी कंपनियों में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इन सहयोगी कंपनियों में एक प्रसारण इकाई भी शामिल है. इसके अलावा इक्विटास होल्डिंग्स को एक निवेश कंपनी में निवेश बढ़ाने और मॉरीशस स्थित अनामिका टी होल्डिंग को चाय कारोबार से जुड़ी एक कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए विदेशी निवेश की मंजूरी दी गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation