केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2010-11 में मंजूर की गई स्वावलंबन योजना का लाभ वर्ष 2009-10 में खोले गए नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) खाताधारियों को भी देने का निर्णय लिया. इसके तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले सभी एनपीएस खाताधारियों को 1000 रुपए के सरकारी योगदान का लाभ उपलब्ध होगा. पात्र खाताधारियों की सूची पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की वेबसाइट पर उपलब्ध है. पीएफआरडीए ने उन सभी एनपीएस खाताधारियों को स्वावलंबन योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी घोषणा पत्र पेंशन प्रबंधकों के पास जल्द से जल्द जमा कराने का निर्देश दिया.
विदित हो कि केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों को अपने बुढ़ापे के लिए छोटी-मोटी पूंजी जुटाकर रखने के लिए नई पेंशन योजना (एनपीएस) की शुरुआत की थी. वित्त वर्ष 2010-11 के बजट में केंद्र सरकार ने प्रत्येक एनपीएस खाताधारियों के खाते में सालाना 1000 रुपए की राशि का योगदान अपनी तरफ से करने की स्वावलंबन योजना की शुरुआत की. इस योजना का लाभ वर्ष 2010-11 में उन सभी खाताधारियों को मिलेगा जो कि कम से कम 1000 और अधिक से अधिक 12000 रुपए सालाना के योगदान के साथ एनपीएस अपनाते हैं. योजना अगले तीन वर्ष के लिए भी उपलब्ध है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation