वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी एचएसबीसी (HSBC: The Hongkong and Shanghai Banking Corporation) ने ऐसे अमेरिकी ग्राहकों के खाते बंद करने का निर्णय लिया जिनका विदेशों में बैंक खाता है. एचएसबीसी के निर्णय में भारतीय मूल के अमेरिकी खाताधारक भी शामिल हैं.
एचएसबीसी अपने कर अदा न करने वाले ग्राहकों की वजह से अमेरिकी अधिकारियों की जांच के दायरे में है. इस कारण बैंक ने अमेरिका निवासी निजी ग्राहकों को अमेरिका के बाहर से संपत्ति प्रबंधन सेवाएं नहीं देने का निर्णय लिया और ऐसे ग्राहकों को अपना खाता बंद करने के लिए एक माह का समय दिया गया.
एचएसबीसी (HSBC: The Hongkong and Shanghai Banking Corporation) की स्थापना वर्ष 1991 में लंदन में हुई थी, और इसका मुख्यालय कैनेरी व्हार्फ, लंदन में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation