विश्व आर्थिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के वर्ष 2012-13 की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (Global Competitiveness Index) में भारत 59वें स्थान पर रहा. वर्ष 2011-12 में भारत 56वें स्थान पर था. यह सूची 5 सितंबर 2012 को जारी की गई.
विश्व आर्थिक फोरम के अनुसार बुनियादी कारक वाले क्षेत्रों में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहने के कारण ही वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत की रैंकिंग नीचे आ गई. यही नहीं, विश्व आर्थिक फोरम के वर्ष 2012-13 में वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत की रैंकिंग ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से 10 स्थान नीचे आ गई है, जबकि वर्ष 2011-12 में भारत इस सूची में इन देशों से आगे रहा था. चीन वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में 29वें स्थान पर रहा. वर्ष 2011-12 में चीन 26वें स्थान पर था.
वर्ष 2012-13 की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में स्विट्जरलैंड लगातार चौथे वर्ष प्रथम स्थान पर रहा. दूसरे स्थान पर सिंगापुर और फिनलैंड तीसरे स्थान पर रहा. ब्रिक्स देशों के समूह में शामिल रूस इस सूची में 67वें स्थान पर रहा. दक्षिण अफ्रीका 52वें स्थान पर तथा ब्राजील 48वें स्थान पर रहा.
विश्व आर्थिक फोरमे के अनुसार कई चुनौतियों के बावजूद भारत अब भी कई क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धी क्षमता के लिहाज से मजबूत नजर आ रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation