विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलीन वोजनियाकी ने डब्ल्यूटीए न्यू हैवन ओपेन टूर्नामेंट 2011 जीता. ब्ल्यूटीए न्यू हैवन ओपेन टूर्नामेंट 2011 के फाइनल में कैरोलीन वोजनियाकी ने चेक गणराज्य की पेट्रा सेटकोव्सका को 6-4, 6-1 से हराकर 28 अगस्त 2011 को खिताब अपने नाम किया.
कैरोलीन वोजनियाकी ने लगातार चौथी बार डब्ल्यूटीए न्यू हैवन ओपेन टूर्नामेंट का खिताब जीता. यह वोजनियाकी के कॅरियर का 18वां डब्ल्यूटीए खिताब है, जिसमें वर्ष 2011 में जीते गए छह खिताब भी शामिल हैं.
टेक्सास ओपेन हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट 2011 का खिताब जर्मनी की महिला टेनिस खिलाड़ी सबिने लिसिकी ने 28 अगस्त 2011 को जीता. महिला सिंगल्स के फाइनल में सबिने लिसिकी ने फ्रांस की अरवाने रेजाई को 6-2, 6-1 से पराजित किया.
एटीपी विंस्टन सलेम ओपेन 2011 का खिताब अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इस्नेर ने जीता. जॉन इस्नेर ने फ्रांस के जुलियन बेनेटो को फ़ाइनल मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-4 से हराया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation