विश्व की सर्वाधिक उम्रदराज महिला अमेरिका की गर्टरुड वीवर का 116 वर्ष की आयु में 7 अप्रैल 2015 को निधन हो गया. वह निमोनिया से पीडित थीं. गर्टरुड वीवर का जन्म 1898 को हुआ था. वह अपने छह भाई बहनों में सबसे छोटी थीं.
विश्व के सबसे उम्रदराज व्यक्ति की आयु की पुष्टि करने वाले ‘जेरन्टालजी रिसर्च ग्रुप’ ने बताया कि अब विश्व की सर्वाधिक उम्रदराज इंसान जेरालीन टैली हैं, जिनका जन्म 23 मई 1899 को हुआ था. वह अगले माह 116 वर्ष की हो जाएंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation