यूगोव (YouGov) ने 'विश्व के सबसे प्रशंसित व्यक्ति' (World’s most admired people) नामक एक अंतरराष्ट्रीय पोल 11 जनवरी 2014 को जारी किया. यूगोव एक अंतरराष्ट्रीय, पूर्ण सेवा बाजार-शोध एजेंसी है.
यूगोव ने विश्व के सबसे ज्यादा सराहे गए व्यक्तियों के बारे में अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए 13 देशों में की गई मतगणना के परिणाम और इंटरनेट और मोबाइल फोन सर्वे के मिश्रण के परिणाम का इस्तेमाल किया.
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स इस ग्रह पर सबसे प्रशंसित व्यक्ति के रूप में नामित किए गए. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को दूसरा स्थान मिला, जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पोप फ्रांसिस क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सबसे ज्यादा सराहे गए लोगों में पाँचवाँ स्थान दिया गया. उन्हें विश्व के 30 सबसे प्रशंसित व्यक्तियों की इस सूची में रखे गए छह अन्य भारतीयों की सूची में पहला स्थान मिला. अन्य प्रमुख भारतीय हैं नरेंद्र मोदी (7वें), अमिताभ बच्चन (9वें), अब्दुल कलम (10वें).
विश्व के 30 सबसे प्रशंसित व्यक्तियों की इस सूची में छह महिलाओं को भी स्थान मिला है, जिनमें क्वीन एलिजाबेथ सबसे ऊपर रहीं. सूची में शामिल अन्य महिलाएं हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली, जर्मन चांसलर एंजेला मेर्केल, पूर्व अमेरिकी विदेश सचिव हिलेरी क्लिंटन और चीन की समकालीन लोकगायिका पेंग लियुआन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation