विश्व बैंक समूह (डब्ल्यूबीजी) ने 16 सितबंर 2014 को गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन में इबोला से लड़ने हेतु इबोला इमरजेंसी रिस्पांस परियोजना हेतु 105 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुदान को मंजूरी दी.
यह नया अनुदान अगस्त 2014 में डब्ल्यूबीजी द्वारा इबोला इमरजेंसी के लिए घोषित 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता का ही एक हिस्सा है. यह अनुदान डब्ल्यूबीजी के अंतरारष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) द्वारा वित्त पोषित होगा.
इबोला इमरजेंसी रिस्पांस परियोजना में लाइबेरिया के लिए 52 मिलियन अमेरिकी डॉलर, सिएरा लियोन के लिए 28 मिलियन अमेरिकी डॉलर और गिनी के लिए 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर आवंटित किए गए हैं.
आवंटन की गणना हर एक देश में इबोला की गंभीरता पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के रोडमैप और आकलन के अनुसार की गई है.
इबोला इमरजेंसी रिस्पांस परियोजना की प्रमुख प्राथमिकताएं–
• प्रकोप (आउटब्रेक) के दौरान आउटब्रेक रिस्पांस प्लान का कार्यान्वयन और देशों में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना.
• देशों को उनके आउटब्रेक रिस्पांस के लिए पर्याप्त संख्या में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य कर्मचारियों को हासिल करने और जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान में मदद करना.
• निगरानी वाले इलाकों में निगरानी वाले परिवारों और समुदायों एवं अन्य इबोला– प्रभावित लोगों और गिनी, लाइबेरिया और सियरा लियोन के अन्य गर्म क्षेत्रों तक आवश्यक भोजन और पानी उपलब्ध कराना.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation