विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 7 जुलाई 2015 को ‘ग्लोबल टोबैको एपीडेमिक,2015 रेजिंग टेक्स ऑन टोबैको’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की.
इस वर्ष जारी की गई रिपोर्ट में ‘एमपीओडब्ल्यूईआर’ के ‘आर’ घटक पर की चर्चा की गई है. रिपोर्ट के अनुसार तंबाकू के करों में बढ़ोत्तरी, तंबाकू सेवन को नियंत्रित करने का एक प्रभावी तरीका है. इसके तहत तंबाकू के खुदरा मूल्य पर 75% से अधिक कर का आरोपण किया जा सकता है.
रिपोर्ट में बताया गया है की विश्व के कुछ ही देशों ने सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर कर की उचित दर को लागू किया है. जिसके कारण तम्बाकू उत्पादों की माँग को कम करने का यह ‘आर’ घटक बहुत सक्षम तरीका नहीं साबित हुआ. जबकि इसे लागू करना भी आसान है और इसे सरकार को राजस्व प्राप्ति भी होती है.
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 में विश्व के 11 देशों ने तम्बाकू उत्पादों पर 75% से अधिक कर आरोपित किए हैं.
इससे पहले वर्ष 2008 में 22 देश पहले ही इस तरह की कर बढौतरी कर चुके हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया की अब भी विश्व के कई देश तम्बाकू उत्पादों पर कोई कर नहीं लागू करते हैं.
20 प्रतिशत से अधिक की जनसंख्या का नेतृत्व करने वाले कुल 49 देशों ने ‘एमपीओडब्ल्यूईआर’ के दो घटकों को लागू किया है जबकी सात देशों ने जिसमे से 5 देश निम्न और मध्यम आय वर्ग में आते हैं ने एमपीओडब्ल्यूईआर के चार या चार से अधिक घटकों को लागू किया है.
रिपोर्ट के मुख्य तथ्य –
• पिछले 2 वर्षों में वैश्विक तंबाकू नियंत्रण में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इससे पहले यह रिपोर्ट 2013 में प्रकाशित की गई थी, जिसमे 2012 के आंकड़ों को शामिल किया गया था. इसके तहत 2012 के 2.3 बिलियन की तुलना में ‘एमपीओडब्ल्यूईआर’ के एक घटक के अंतर्गत 2.8 बिलियन लोगों को शामिल किया गया है.
• रिपोर्ट के अनुसार 2012 की तुलना में ‘एमपीओडब्ल्यूईआर’ के एक घटक को शामिल करने वालें देशों की संख्या 11 है.
• पांच देशों (चिली, जमैका, मेडागास्कर, रूसी संघ और सूरीनाम) ने सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर धूमपान निषेध करने के लिए धूम्रपान मुक्त कानून लागू किए हैं.
• छह देशों (अर्जेंटीना, बेल्जियम, ब्रुनेई दारुस्सलाम, माल्टा, मेक्सिको और नीदरलैंड्स) ने उपयुक्त समाप्ति सेवाओं को लागू किया है.
• 370 मिलियन लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले 12 देश (बांग्लादेश, कोस्टा रिका, फिजी, जमैका, नामीबिया, फिलीपींस, समोआ, सोलोमन द्वीप, त्रिनिदाद और टोबैगो, तुर्कमेनिस्तान, वानुअतु और वियतनाम) ने ग्राफिक पैक पर चेतावनियों को कार्यान्वित किया है.
• सात देशों (किरिबाती, नेपाल, रूस, सूरीनाम, संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और यमन) ने सभी तरह के तम्बाकू के विज्ञापन, संवर्धन और प्रायोजन (टीएपीएस) की गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है.
• सात देशों (बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, क्रोएशिया, किरिबाती, न्यूजीलैंड, रोमानिया और सेशल्स) ने तम्बाकू के खुदरा मूल्य पर 75% से अधिक कर को आरोपित किया है.
एमपीओडब्ल्यूईआर-
एम- मोनिटर टोबैको यूज
पी- प्रोटेक्ट पीपल फ्रॉम टोबैको स्मोक
ओ- ऑफर हेल्प टू क्विट टोबैको
डब्ल्यू- वार्न एबाउट डेंजर ऑफ़ टोबैको
ई- इनफ़ोर्स बैंस ऑन टोबैको
आर- रेज टेक्स ऑन टोबैको
निष्कर्ष -
डब्ल्यूएचओ फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन टोबैको कंट्रोल और ‘एमपीओडब्ल्यूईआर’ के घटकों ने विश्व की 40 प्रतिशत जनसंख्या की स्वास्थ्य रक्षा की है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation