11 अक्टूबर : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
विश्वस्तर पर 11 अक्टूबर 2015 को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 दिसंबर 2011 को प्रस्ताव संख्या 66/170 को पारित किया. इस मंजूरी के साथ प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की गई. इस दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण करना और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों की पहचान करना है.
वर्ष 2015 के लिए इस दिवस का विषय “द पावर ऑफ़ अडोलसेंट गर्ल: विज़न फॉर 2030” को निर्धारित किया गया है. इस वर्ष यह चौथा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस है जो बालिकाओं की किशोरावस्था और सतत विकास लक्ष्यों के प्रति समर्पित है.
सतत विकास लक्ष्यों के अंतर्गत वर्ष 2030 तक लिंग समानता को प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र ने संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, सदस्यों, नागरिक समाज संगठनों और निजी क्षेत्र के उपक्रमों से सतत विकास के केंद्र में बालिकाओं को लाने का अनुरोध किया है.
इस क्रम में निम्न सुझाव प्रदान किए गए हैं -
• बालिकाओं के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, कौशल, प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी में निवेश कर इन तक उनकी पहुँच सुनिश्चित की जाए जिससे रोजगार के लिए उन्हें तैयार किया जा सके.
• इसके अतिरिक्त किशोरावस्था में आवश्यक पोषण तत्वों में निवेश किया जाए और उन्हें यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की जाए.
• शारीरिक, मानसिक और यौन हिंसा के खिलाफ सहनशीलता समाप्त करना.
• बाल विवाह और जननांग विकृति को ख़त्म करने के क्रम में सामाजिक, आर्थिक और नीति तंत्र को विकसित किया जाए.
• सभी क्षेत्रों में लिंग उत्तरदायी कानून और नीतियों को बढ़ावा दिया जाए. विशेष रूप से विकलांग कमजोर, उपेक्षित, तस्करी और यौन शोषण की शिकार बालिकाओं के लिए.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation