अमेरिकी वैज्ञानिकों के एक समूह ने फरवरी 2016 में बाहरी पोषक तत्व ‘सिस्टीन’ को रोककर कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने की खोज की घोषणा की. इस तकनीक से किडनी में तेजी से फैलने वाले कैंसर का इलाज संभव हो सकेगा.
मुख्य तथ्य:
• कोशिका स्वस्थ हो या कैंसरग्रस्त, दोनों ही स्थितियों में उसे कुछ पोषण की जरूरत होती है.
• शोधकर्ताओं ने कैंसर कोशिकाओं के प्रसार के लिए जरूरी पोषण ‘सिस्टीन’ को निशाना बनाकर कैंसर के इलाज की तकनीक खोजी है.
• शोध के दौरान पाया गया कि किडनी कैंसर (रेनल सेल कार्कीनोमास) में ज्यादातर कैंसर कोशिकाएं खुद को खास तरह से बदल लेती हैं. इस बदलाव के चलते ऐसी कोशिकाओं को पोषण के लिए एक बाहरी पोषक तत्व सिस्टीन की जरूरत पड़ती है. इन कैंसर कोशिकाओं तक सिस्टीन की आपूर्ति को रोकने से ये कैंसर कोशिकाएं मरने लगती हैं.
• चूहे पर किए गए प्रयोग के दौरान इस पद्धति को कारगर पाया गया है. आगे के प्रयोगों में सफल रहने पर इसकी सहायता से कैंसर के इलाज की नई पद्धति विकसित करना संभव हो सकता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation