चीन में शी जिनपिंग को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति का महासचिव 15 नवंबर 2012 को निर्वाचित किया गया. उनके साथ ही केंद्रीय समिति के अन्य सदस्यों का भी निर्वाचन किया गया, जो देश का नेतृत्व करेंगे.
शी जिनपिंग देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. शी जिनपिंग वर्तमान में चीन के उपराष्ट्रपति हैं. शी जिनपिंग वर्तमान राष्ट्रपति हू चिनताओ का स्थान लेंगे, जो वर्ष 2003 से चीन के राष्ट्रपति हैं. चीन में प्रत्येक 10 वर्ष में नेतृत्व परिवर्तन होता है.
इसके अलावा ली केकियांग को वेन जियाबाओ की जगह देश का अगला प्रधानमंत्री बनाया जाना तय है.
इसके साथ ही पोलित ब्यूरो की नई स्थायी समिति के सदस्यों की संख्या 9 से घटा कर 7 कर दी गई है. नई समिति में शी जिनपिंग, ली केचियांग, छांग डेजियांग, लियु युनशान, वांग किशान और छांग गाओली शामिल हैं. पोलित ब्यूरो ही देश के लिए सभी अहम फैसले लेती है, जिन्हें लागू करने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति की मंजूरी जरूरी होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation