मैरीलैंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने जून 2013 में लकड़ी, टिन और सोडियम का उपयोग कर एक पर्यावरण के अनुकूल बैटरी का विकास किया. यह बैटरी एक व्यावसायिक बैटरी की तुलना में काफी अधिक मात्रा में ऊर्जा को संग्रह कर सकती है. यह शोध लियंग्बिंग हू और टेंग ली के नेतृत्व में किया गया. इस शोध हेतु यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन और मैरीलैंड विश्वविद्यालय ने सहायता प्रदान की.
शोध के दौरान लकड़ी से बनी बैटरी को कई बार चार्ज व डिसचार्ज करने से इस बैटरी पर काफी सिकुड़न आ गई, लेकिन फिर भी यह बैटरी सही प्रकार से काम करती रही. इस सिकुड़न ने बैटरी को अधिक समय तक सही प्रकार से काम करने और तनाव सहन करने में सहायता प्रदान की.
इस बैटरी की मुख्य विशेषताएं
• लिथियम के स्थान पर सोडियम का प्रयोग इस बैटरी को पर्यावरण के अनुकूल बनाता है.
• यह बैटरी लिथियम बैटरी की तुलना में काम ऊर्जा का संग्रह करती है और इसी कारण से इसका उपयोग बिजली संयंत्र या सौर ऊर्जा के संग्रह के लिए तो हो सकता है लेकिन मोबाइल फोन में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
• लकड़ी से बने होने के कारण यह बैटरी 400 बार चार्ज की जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation