भारत ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते के तहत श्रीलंका से भारत को किए जाने वाले करमुक्त निर्यात के दायरे में वस्त्रों की संख्या बढ़ाने और धागे से संबंधित शर्त हटाने के अनुरोध को 27 मार्च 2013 को मंजूरी दी. इस समझौते के तहत श्रीलंका से भारत को निर्यात किए जाने वाले सिले-सिलाये कपड़ों की संख्या मौजूदा 50 लाख से बढ़कर 80 लाख हो जानी है.
इस परिवर्तन से संबंधित अधिसूचना भारतीय उच्चायुक्त ने श्रीलंका के वाणिज्य विभाग को सौंपी. श्रीलंका द्वारा भारत को किए जाने वाले मांस उत्पादों के निर्यात के लिए भारत ने आयात परमिटों की वैधता भी छह महीने से बढ़ाकर एक वर्ष कर दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation