संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलीस्तीन को गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राष्ट्र का दर्जा 29 नवंबर 2012 को दिया. फिलीस्तीन की ओर से राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने यह प्रस्ताव पेश किया. संयुक्त राष्ट्र के 138 सदस्य देशों ने इसके पक्ष में मतदान किया, जबकि नौ सदस्य राष्ट्रों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया और 41 सदस्य राष्ट्र मतदान से अनुपस्थित रहे.
अभी तक फिलीस्तीन प्राधिकरण को संयुक्त राष्ट्र में स्थाई पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त था. गैर-सदस्य पर्यवेक्षक देश का दर्जा होने के साथ ही फिलीस्तीन वेटिकन की कतार में शामिल हो गया है, जिसे पहले से ही यह दर्जा प्राप्त है.
इस मुद्दे पर ऐतिहासिक मतदान से पहले राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से फिलीस्तीन को जन्म प्रमाण-पत्र देने की मांग की. महमूद अब्बास के अनुसार फिलीस्तीन पूर्ण मान्यता प्राप्त राष्ट्र का दर्जा प्राप्त करने के लिए प्रयास जारी रखेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation