ईएसपीएनक्रिकइंफो@20 ने अपने सातवें वार्षिक पुरस्कार समारोह में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन अवॉर्ड के लिए नामांकित किया. क्रिकेट समाचार से संबंधित वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने इसकी जानकारी 17 फरवरी 2014 को दी.
क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन और कॉन्ट्रिब्यूशन टू क्रिकेट नाम के दो विशेष पुरस्कार पहले घोषित किए गए छह श्रेणियों में जोड़े जाने हैं. समारोह 14 मार्च 2014 को मुंबई में आयोजित किया जाना है.
अन्य नामांकित खिलाड़ी हैं
• शेन वॉर्न
• ब्रायन लारा
• मुत्थैया मुरलीधरन
• जैक कालिस
बीते 20 वर्षों में सबसे अच्छे खिलाड़ी का चयन 50 सदस्यों वाली जूरी जिसमें वर्तमान और भूतपूर्व क्रिकेटरों के साथ खेल लेखक भी हैं, करेंगे. यह ईएसपीए क्रिकइंफो के 20वीं सालगिरह है.
भूतपूर्व भारतीय खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ कॉन्ट्रीब्यूशन टू क्रिकेट पुरस्कार के विजेता को मनोनीत करेंगें. इसमें क्रिकेट के सभी प्रारूपों में योगदान करने वाले व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा. इसमें पिच क्यूलेटर, ग्राउंड्समैन, अंपायर या व्यक्ति विशेष जिसने खेल पर सकारात्मक प्रभाव डाला हो सभी होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation