भारत के तीसरे मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के पद पर सत्यानंद मिश्र का चयन किया गया. नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में एएन तिवारी का स्थान लिया. सत्यानंद मिश्र 1973 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. सीआईसी नियुक्त होने के पूर्व सत्यानंद मिश्र वरिष्ठतम सूचना आयुक्त थे. वजाहत हबीबुल्लाह भारत के पहले मुख्य सूचना आयुक्त थे.
सत्यानंद मिश्र का चयन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने वरिष्ठता के आधार पर किया. समिति में प्रधानमंत्री के अलावा लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली शामिल थे. समिति ने सत्यानंद मिश्र का चयन सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत किया. मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल पदग्रहण से 5 वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले पूरी हो) है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation