6 जनवरी 2010 को नेचर पत्रिका की एक रिपोर्ट में अब तक के सबसे पुराने चौपाया जानवर के पद-चिन्ह मिलने की बात प्रकाशित की गई. फिलिप जान्वेयर और प्रोफ़ेसर पर अह्ल्बर्ग द्वारा दक्षिण-पूर्वी पोलैंड के होली क्रौस पर्वत पर 2.5 मीटर लंबे जीव के पैरों के निशान खोजे गये. ये निशान लगभग 38 करोड़ 50 लाख वर्ष पुराने बताये गये जो पहले के खोज से एक करोड़ 80 लाख वर्ष पुराने हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार यह मध्य डेवोनियन काल (Middle Devonian Period) की बात है जब विकास-प्रक्रिया में बदलाव हो रहे थे. मछलियाँ पानी से निकलकर जमीन पर आ रही थीं और रेंगने वाली, स्तनपायी जीव में विकसित हो रही थीं.
चौपाया जानवर को विकास-क्रम में एक मछली एल्पिसटोस्टगिड्स से विकसित माना जाता है. एल्पिसटोस्टगिड्स का सिर और शरीर चौपाया के समान था पर चार पैरों की जगह दो पंख थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation