प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर 2015 को मंत्रिमंडल की बैठक में सलमा बांध के निर्माण के लिए अनुमानित राशि(संशोधित) को मंजूरी प्रदान की गई.
मंत्रिमंडल के अनुसार सलमा बांध परियोजना के निर्माण के लिए 1775.69 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पुनर्निधारित की गई है.
यह बांध अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में आर्थिक विकास में मददगार साबित होगा. इसके अतिरिक्त इस बांध निर्माण से अफगानिस्तान में भारत के प्रति सद्भावना उत्पन्न होने की सम्भावना है.
इस परियोजना की जून 2016 तक पूरा होने की सम्भावना है.
इस परियोजना को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी डब्ल्यूएपीसीओएस(जल संसाधन मंत्रालय की केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई) को सौंपी गई है.
इसके सफल समापन पर इस परियोजना से पश्चिमी अफगानिस्तान की ऊर्जा आवश्यकताओं और सिंचाई जरूरतों के पूरा होने की संभावना है.
सलमा बांध
• यह बांध अफगानिस्तान के चिश्ती शरीफ नामक जिले के हेरात नामक शहर में स्थित होगा.
• इस बांध का निर्माण वर्ष 1976 में हरि नदी पर किया गया था. परन्तु अफगानिस्तान में गृहयुद्ध में यह बांध क्षतिग्रस्त हो गया.
• इस बांध का निर्माण भारतीय कम्पनी डब्ल्यूएपीसीओएस ने वर्ष 1998 में प्रारंभ किया था. परन्तु देश में अस्थिरता के चलते इसे रोकना पड़ा.
• इस परियोजना के तहत 107.5 मीटर ऊंचे बांध का निर्माण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त इसमें 14 मेगावाट के तीन पॉवर हाउसों का निर्माण भी किया जाएगा.
• इस बांध के माध्यम सेर देश के 75000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का भी प्रावधान है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation