साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. यहां 3 से 9 जून 2013 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. इस सेक्शन के जरिए आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. बीजिंग स्थित चाईनीज़ अकैडमी ऑफ साइंसेज (Chinese Academy of Sciences) के वैज्ञानिकों ने चूहे के आकार समान जीवाश्म की खोज की, जिसने प्राइमेट के मूल में नए अंतर्दृष्टि प्रदान की. इस जीव का नाम क्या है?
a. अर्चिसबस (Archicebus)
b. टर्सिएर्स (Tarsiers)
c. आर्किएप (Archiceape)
d. आन्थ्रोपोइड्स (Anthropoids)
Answer: (a) अर्चिसबस (Archicebus)
2. नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तीन वैज्ञानिकों ने एक नए यंत्र को तैयार किया है. इस उपकरण में परवलयिक प्रतिक्षेपक होता है जो पानी से भरे ड्रम के साथ संयोजन के रूप में काम करता है. निम्नलिखित में से चयन कर बताएं यह उपकरण कौन-सा है?
a. सूर्य रेडिएटर
b. सौर हीटर
c. पैराबोलिक परावर्तक
d. इलेक्ट्रिक ओवन
Answer: (b) सौर हीटर
3. डलास (Dallas) स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय (University of Texas) के वैज्ञानिकों ने 28 मई 2013 को एक छोटे अणु (Small Molecule) का डिजाइन किए, जिसका इस्तेमाल ___________ रोग के इलाज में किया जा सकता है. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. स्तन कैंसर
b. ब्रेन कैंसर
c. फेफड़ों का कैंसर
d. प्रोस्टेट कैंसर
Answer: (d) प्रोस्टेट कैंसर
4. वैज्ञानिकों ने 66 से 80 मिलियन वर्ष पूराने _______________ के जीवाश्म की खोज मई 2013 के माह में की. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. ट्रिसेराटोप्स
b. टोरोसौरुस
c. तीन सींग वाले डायनासोर
d. कैस्मोसूरीन्स
Answer: (c) तीन सींग वाले डायनासोर
5. यूरोपियन सदर्न ऑब्ज़र्वेटरी (European Southern Observatory) ने 29 मई 2013 को घोषणा की कि वह चिली में खगोलविदों ने 15 नए अंधेरी गैलेक्सी की खोज की. निम्नलिखित में से किस तारामंडल के पास इन अंधेरी गैलेक्सियों की खोज की गई?
a. एंड्रोमेडा
b. सेटस
c. डेल्फिनस
d. ल्यूप्स
Answer: (b) सेटस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation