भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के नेतृत्व वाले हैदराबाद हॉटशॉट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया. हैदराबाद हॉटशॉट्स की टीम ने पीवी सिंधु के नेतृत्व वाली अवध वॉरियर्स टीम को 3-1 से हराया. फाइनल मैच मुंबई के सरदार पटेल स्टेडियम में 31 अगस्त 2013 को खेला गया था. इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) की इनामी राशि दस लाख डॉलर (लगभग छह करोड़ रुपये) है.
टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाने वालीं साइना नेहवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इसके तहत उन्हें 1000 डॉलर की इनामी राशि दी गई. टूर्नामेंट की विजेता टीम हैदराबाद हॉटशॉट्स को इनाम में तीन करोड़ 25 लाख रुपये मिले, जबकि उपविजेता अवध वॉरियर्स की टीम को एक करोड़ 75 लाख रुपये मिले.
पहले सेमीफाइनल में हैदराबाद हाटशाट्स ने महाराष्ट्र की अन्य टीम पुणे पिस्टंस को 3-0 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में अवध वॉरियर्स टीम ने मुंबई मास्टर्स को 3-2 से हराया था.
इस फाइनल मैच के दौरान विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में साइना नेहवाल को चौथा जबकि पीवी सिंधु को 10वां स्थान प्राप्त था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation