सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर ने वर्ष 2012 सत्र की आखिरी रेस ब्राजीलियन ग्रां प्री में भाग लेने के बाद इस खेल से दोबारा 25 नवंबर 2012 को संन्यास ले लिया. मैक्लॉरेन टीम के लुईस हैमिल्टन द्वारा वर्ष 2013 में मर्सिडीज टीम में माइकल शूमाकर का स्थान लिया जाना है.
वर्ष 1991 में माइकल शूमाकर ने जॉर्डन फोर्ड टीम के साथ कॅरियर की शुरूआत की. इसी वर्ष माइकल शूमाकर ने बेंटन टीम के साथ करार किया और वर्ष 1995 तक बेंटन टीम की कार चलाई. वर्ष 1996 में माइकल शूमाकर ने फेरारी टीम से करार किया और वर्ष 2006 में ब्राजीलियन ग्रां प्री में इसी टीम के साथ संन्यास लिया.
वर्ष 2009 में फेलिप मासा के दुर्घटना में घायल हो जाने के बाद फेरारी टीम ने माइकल शूमाकर को वापस अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद वह वर्ष 2010 में मर्सिडीज से जुड़े थे.
माइकल शूमाकर द्वारा दूसरी बार फार्मूला वन रेसिंग से संन्यास की घोषणा...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation