सार्क देशों के नेताओं ने 26 मई 2014 को भारत का दौरा किया. उनका यह दौरा नरेन्द्र मोदी का भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह का एक हिस्सा था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद भारत आए सार्क देशों के सभी नेताओं से सारभूत बैठकें की.
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे के साथ बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका सरकार से सुलह प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया हैं, जिसने एकीकृत श्रीलंका में तमिल समुदाय को व्यापक शक्तियां प्रदान की हैं. उन्होंने 13 वें संशोधन को शीघ्र और पूर्णतया लागू करने और इससे आगे बढ़ने की बात की हैं जिससें राष्ट्रीय सुलह की प्रक्रिया को बल मिलेगा.
उन्होंने 500 मेगावाट वाले सामपुर कोयला बिजली परियोजना के शीघ्र शुरु किए जाने और दोनों देशों के मध्य अधिक से अधिक संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ बैठक
करजई से बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के विकास और पुनर्निर्माण के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. समृद्ध, स्वतंत्र और संप्रभुत्व वाले अफगानिस्तान की कामना करते हुए उन्होंने ऐसी सुलह प्रक्रिया जो अफगानिस्तान के नेतृत्व में, अफगानिस्तान स्वामित्व वाली औऱ अफगानिस्तान नियंत्रित हो की बात की.
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान को सामाजिक - आर्थिक विकास के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया और भूटान में 2120 मेगावाट विद्युत उत्पादन के लिए चार नए संयुक्त पनबिजली परियोजनाओं को शुरु करने पर सहमति जताई.
मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन के साथ बैठक
दोनों नेता निवेश और व्यापार सहयोग को और मजबूत करने के साथ ही परियोजनाओँ में सहयोग (विशेष तौर पर पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस क्षेत्र, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्रों में) के लिए कदम उठाने पर सहमत हुए.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ बैठक
दोनों देशों नेताओं ने परस्पर रिश्तों को और मजबूत करने विशेषकर आर्थिक सहयोग और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहभागिता, अक्षय ऊर्जा और ब्लू–अर्थव्यवस्था के क्षेत्र जिसमें संबंधित आधारभूत ढांचे का विकास भी शामिल है. दोनों नेता हिंद महासागर रिम एसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए सभी अन्य सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने पर भी सहमत हुए.
नेपाल के प्रधान मंत्री सुशील कोइराला के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच संपर्क और आर्थिक अंतर्संबंधों को रेल और सड़क परियोजनाओँ के जरिए और मजबूत करने पर जोर दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने परियोजनाओँ के कार्यान्वयन में तेजी लाने विशेषकर पनबिजली और प्रसारण क्षेत्र की परियोजनाओँ के कार्यान्वयन में तेजी लाने के महत्व पर बल दिया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक
दोनों नेताओं ने आतंकवाद संबंधी अपनी चिंताओं पर ज़ोर दिया. उन्होनें कहा कि पाकिस्तान को भारत के विरुध्द अपनी क्षेत्र और अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों से संचालित किए जाने वाले आतंकवाद को रोकने की प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहिए. उन्होंने वर्ष 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों में अनिवार्य कदम उठाए जाने की भी आशा की. दोनों देशों के नेताओँ ने विदेश सचिवों के संपर्क में बने रहने और द्विपक्षीय बातचीत को सुधारने पर सहमत हुए, इसके अतिरिक्त तुरंत कदम उठाते हुए सितंबर 2012 के रोडमैप के आधार पर पूर्ण व्यापार सामान्यीकरण पर पर भी सह्मति हुई.
बांग्लादेश के संसद की अध्यक्ष डॉ. शीरीन शर्मिन चौधरी के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा, विद्युत, सीमा प्रबंधन, रेल एवं सड़क यातायात जैसे आपसी हितों के क्षेत्र में बांग्लादेश द्वारा भारत के सहयोग की सराहना की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation