भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने हाई टेक कॉर्पोरेट श्रेणी में सीआईआई थॉम्पसन रायटर्स इनोवेशन अवार्ड 2010 जीता. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और थॉम्पसन रायटर्स के संयुक्त तत्वावधान में यह पुरस्कार भारतीय उद्योग और अकादमिक जगत में नवीनता और उद्यमिता को ध्यान में रखकर कुल चार श्रेणियों में दिया जाता है. सीआईआई थॉम्पसन रायटर्स इनोवेशन अवार्ड 2010 निम्नलिखित श्रेणियों में निम्नलिखित संस्थाओं को दिया गया:
I. हाई टेक कॉर्पोरेट श्रेणी – भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
II. फार्मा कॉर्पोरेट श्रेणी – रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड
III. हाई टेक एकेडमिक श्रेणी – वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद
IV. फार्मा एकेडमिक श्रेणी – राष्ट्रीय प्रतिरक्षाविज्ञान संस्थान
वर्ष 2007 से सीआईआई थॉम्पसन रायटर्स इनोवेशन अवार्ड दिया जा रहा है. विजेताओं का चयन औद्योगिक नवीनता और तकनीकों के पेटेंट के रिकार्ड, शोध और अनुसंधान के आधार पर किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation