ताइवान की सु-वेई सिए और चीन की पेंग शुआई की जोड़ी ने इस्तांबुल में आयोजित टीईबी बीएनपी परीबस डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप-2013 का खिताब 27 अक्टूबर 2013 को जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में सु-वेई सिए और पेंग शुआई की जोड़ी ने रूस की एकाटेरिना मकारोवा और एलेना वेस्नीना की जोड़ी को पराजित किया.
सु-वेई सिए और पेंग शुआई की जोड़ी ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रूस की नादिया पेत्रोवा और स्लोवेनिया की कैटरीना स्रेबोत्निक को पराजित किया था.
ताइवान की सु-वेई सिए और चीन की पेंग शुआई की जोड़ी से संबंधित मुख्य तथ्य
• इसी के साथ सु वेई सिए और पेंग शुआई, इस प्रतियोगिता को जीतने वाली पहली ताइवान और चीनी खिलाड़ी हैं.
• ताइवान की सु वेई सिए और चीन की पेंग शुआई की जोड़ी ने विंबलडन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब 6 जुलाई 2013 को जीता था.
• विंबलडन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में सु वेई सिए और पेंग शुआई की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी और कैसे डेलाक्वा की जोड़ी पराजित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation