सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने हचिसन ग्लोबल सर्विसेज (एचजीएस) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का 8.71 करोड़ डॉलर (484.03 करोड़ रुपए) में अधिग्रहण 4 सितंबर 2012 को किया.
इस अधिग्रहण के लिए कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक ने टेक महिंद्रा के सलाहकार की भूमिका निभाई. वहीं हचिसन ने गोल्डमैन साक्स को कंसल्टैंट बनाया. इस सौदे से टेक महिंद्रा अपनी मौजूदा क्षमता का विस्तार कर पाएगी. साथ ही वह अपने मौजूदा सेवाओं को हचिसन समूह के अन्य हिस्सों में भी पहुंचाएगी.
हचिसन ग्लोबल सर्विसेज (एचजीएस) ब्रिटेन, आयरलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में अपने ग्राहकों को कस्टमर ग्राहक जीवन चक्र (customer life cycle) सेवाएं उपलब्ध करती है. इसके कर्मचारियों की संख्या 11500 है. यह मुंबई और पुणे के केंद्रों से भी अपनी सेवाआं का परिचालन करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation