सेना के पूर्व ब्रिगेडियर डेविड ग्रैन्जर ने 16 मई 2015 को गुयाना के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. ग्रैन्जर ने राष्ट्रीय चुनाव में एपीएनयू-एएफसी गठबंधन के जीत हासिल करने के बाद नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की.
गुयाना को ब्रिटेन से वर्ष 1966 में आजादी मिलने के बाद 69 वर्षीय ग्रैन्जर आठवें राष्ट्रपति बने. 11 मई 2015 को आयोजित राष्ट्रीय चुनावों में एपीएनयू-एएफसी गठबंधन ने सत्तारूढ़ पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी (पीपीपी) को हराया. इसके साथ गुयाना में पीपल्स प्रोग्रेसिव पार्टी का 23 वर्ष पुराना शासन खत्म हो गया.
चुनावों में ग्रैन्जर की ‘पार्टनरशिप फॉर नेशनल यूनिटी अलायंस फॉर चेंज कोएलिशन’ को 207200 वोट प्राप्त हुए, जबकि पीपल्स प्रोग्रेसिव पार्टी ने 202674 वोट प्रप्त किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation