विश्व सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ने दुनिया का सबसे पहला कर्व स्क्रीन वाला फोन 09 अक्टूबर 2013 को लांच किया. इस फोन का नाम गैलेक्सी राउंड रखा गया है. इसकी स्क्रीन 5.7 इंच की है जिसे दायीं से बायीं ओर कुछ सीमा तक मोड़ा जा सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी राउंड की सबसे महत्वपूर्ण खूबी इसका टिल्ट फंक्शन है जिसके मदद से उपयोगकर्ता मोबाइल की स्क्रीन बंद होने की स्थिति में भी कॉल तथा बैटरी की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर पायेंगे. साथ ही, वे इसी स्थिति में मीडिया फाइलों को स्क्रॉल किया जा सकता है.
एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन वाले गैलेक्सी राउंड को सैमसंग अपने इस नई तकनीक के फोन को आरंभ में दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध करायेगी जहां इसकी कीमत 1.089 मिलियन वॉन (लगभग 1000 अमेरीकी डॉलर, रु. 63000) रखी गयी है.
सैमसंग
सैमसंग एक कोरियाई कंपनी है, जिसकी स्थापना ली ब्यंग छल द्वारा 1938 में की गयी थी. इसका मुख्यालय दक्षिणी कोरिया के सियोल में है. इसकी सहायक कंपनियों में शामिल है – सैंमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग हैवी इंडस्ट्रीज, सैमसंग सी एण्ड टी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation