हीना सिद्धू ने 10 मार्च 2014 को कुवैत में चल रही सातवीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप में महिलाओँ के एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
क्वालिफिकेशन स्टेज में हीना ने अव्वल रहते हुए 386 अंक बटोरे और 200.3 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, रजत पदक चीनी ताइपे की चिया यिंग वू (198.3) और कांस्य पदक ओमान की वाधा अल बालूशी (177.3) ने जीता.
टीम स्पर्धा में हीना ने श्वेता चौधरी और हरवीन हरवीन स्रावो के साथ 1200 अंकों में से 1138(20X) अंक लेकर रजत पदक जीता. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन ने 1138(21X) के साथ और कांस्य पदक चीनी ताइपे ने 1134 अंकों के साथ जीता.
पुरुषों की राइफल स्पर्धा
206.0अंकों के साथ चैन सिंह ने स्वर्ण पदक जीता जबकि इसी स्पर्धा का रजत और कांस्य पदक चीन के क्वीन कॉन्ग (204.5) और लीयू झींगजू (183.7) ने जीता.
हीना सिद्धू के बारे में
• हिना इस समय 203.8 अंकों के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्डधारी हैं .यह रिकॉर्ड उन्होंने 2013 में जर्मनी के म्युनिख में हुए आईएसएसएफ विश्व कप में बनाया था.
• अंजलि भागवत और गगन नारंग के बाद साल 2013 में राइफल के विश्व कप फाइनल्स में जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं.
साल 2010 में उन्होंने नई दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में अन्नू राज सिंह के साथ स्वर्ण पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation