सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमटेड 17 दिसम्बर 2015 को तीन वर्षों के लिए हाकी इंडिया लीग का नया टाइटिल प्रायोजक बनाया गया.
सीआईएल टाइटिल प्रायोजक के रूप में हीरो मोटोकार्प की जगह लेगा.
इस क्रम में सीआईएल के बोर्ड ने हाकी इंडिया लीग के 2016 के सत्र के प्रायोजन के लिये 14 करोड़ 73 लाख रूपये की धनराशि आवंटित की.
इस धनराशि में 13 करोड़ रूपये की प्रायोजन राशि के अलावा प्रत्येक मैच के कोल इंडिया मैच का सर्वश्रेष्ठ गोल, सत्र का सबसे उपयोगी खिलाड़ी के लिये नकद पुरस्कार और अन्य खर्चे भी शामिल हैं.
इस टूर्नामेंट को कोल इंडिया हाकी इंडिया लीग के नाम से जाना जाएगा.
टूर्नामेंट अगले वर्ष 18 जनवरी से 21 फरवरी तक खेला जाएगा.
इस दौरान छह फ्रेंचाइजी टीमें देश के छह शहरों में कुल 34 मैच खेलेंगी.
इस संबंध में यहां कोल इंडिया के कारपोरेट कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये. सीआईएल की ओर से निदेशक : पर्सोनल एवं इंडस्ट्रियल रिलेशंस: आर मोहन दास और हाकी इंडिया की ओर से सीईओ एलेना नोर्मन से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए.
विदित हो एचआईएल के साथ हीरो का तीन वर्षों का अनुबंध 2015 सत्र के बाद खत्म हो जाएगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation