नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से भारत का पहला UPI एटीएम लांच कर दिया गया है. इसकी मदद से अब बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के आप यूपीआई के जरिए कैश निकाल सकते है.
अब लोग बिना एटीएम के अपने खाते से कैश निकाल सकते है. यह सुविधा हिटाची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिटाची पेमेंट सर्विसेज ने शुरू की है. यह UPI एटीएम सुविधा अभी केवल व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) पर शुरू की गयी है. व्हाइट लेबल एटीएम वो एटीएम होते है जिनका संचालन गैर-बैंकिंग संस्थाओं द्वारा किया जाता है.
🚨 ATM Cash Withdrawal using UPI
— Ravisutanjani (@Ravisutanjani) September 5, 2023
Today I Made a Cash Withdrawal using UPI at Global FinTech Fest in Mumbai
What an Innovative Feature for Bharat pic.twitter.com/hRwcD0i5lu
मल्टीपल अकाउंट से निकाल सकते है कैश:
इस UPI एटीएम सुविधा की मदद से यूजर मल्टीपल अकाउंट से कैश निकाल सकते है. अभी यह सुविधा नॉन बैंकिंग कंपनियों द्वारा संचालित किया जा रहा है. इससे लोगों को नया अनुभव देगा साथ ही बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में भी मदद करेगा.
यूपीआई एटीएम के लाभ:
यूपीआई एटीएम यूजर्स के लिए एक नया अनुभव लेकर आया है. इसकी मदद से आप अपने कई बैंक खातों का वन प्लेस एक्सेस प्राप्त कर सकेंगे. आपके रजिस्टर मोबाइल से जुड़े सभी बैंक खातों से आप कभी भी कही भी बिना एटीएम के कैश निकाल सकते है. साथ ही कार्ड स्किमिंग जैसी वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद मिलेगी.
कैसे काम करता है यूपीआई एटीएम:
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में जारी एक वीडियो डेमो में यूपीआई एटीएम को एक टच पैनल के रूप में पेश किया गया है. इसमें दाईं ओर यूपीआई कार्डलेस कैश पर टैप करने पर एक नया विंडो ओपन होता है. जिसमें आपको कैश अमाउंट को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है जिसमें 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 2000 रुपये, 5000 रुपये के ऑप्शन दिए गए है.
कैश अमाउंट को सेलेक्ट करने पर एटीएम विंडो स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड ओपन होगा, इसके बाद आपको अपने मोबाइल के यूपीआई ऐप से इस क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.
जिसके बाद यूजर्स को बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा और कंफर्म पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करना होगा. इसके बाद आप एटीएम से अपना कैश कलेक्ट कर सकते है. इस दौरान आपके रजिस्टर नंबर पर अलर्ट भी भेजा जायेगा.
कैश निकालने के ये है स्टेप्स:
स्टेप 1- यूपीआई एटीएम के टच पैनल पर यूपीआई कार्डलेस कैश ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 2- इसके बाद खुले नए विंडो पर कैश अमाउंट (100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 2000 रुपये, 5000 रूपये) सेलेक्ट करें.
स्टेप 3- इसके बाद एटीएम विंडो स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड ओपन होगा.
स्टेप 4- इस क्यूआर कोड को अपने फोन के यूपीआई ऐप से स्कैन करें.
स्टेप 5- इसके बाद बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें, और यूपीआई पिन दर्ज करें. जिसके बाद एटीएम से कैश कलेक्ट करें.
अभी हिटाची ने ही शुरू की है सुविधा:
अभी तक भारत में यह सुविधा हिटाची पेमेंट सर्विसेज ने शुरू की है, जो एक व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) सुविधा प्रदान करता है. अभी तक यह 3000 से अधिक एटीएम के माध्यम से कैश की सुविधा प्रदान कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation