सामान्य ज्ञान क्विज: G-20 पर प्रश्नोत्तरी

Nov 8, 2023, 15:19 IST

सन  1999 में स्थापित G-20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का संगठन है. भारत G-20 का  संस्थापक सदस्य है। इस लेख में G-20 पर आधारित 10 प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है, जो कि आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही जरूरी सिद्ध होगी. इसलिए IAS/PCS/SSC/Banking इत्यादि की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को इस क्विज को ध्यान से हल करना चाहिए. क्योंकि, आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में जी20 से जुड़े कुछ सवालों को पूछे जाने की संभावना है।

सन  1999 में स्थापित G-20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का संगठन है. भारत G-20 का  संस्थापक सदस्य है। इस लेख में G-20 पर आधारित 10 प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है जो कि आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही जरूरी सिद्ध होगी. इसलिए IAS/PCS/SSC/Banking इत्यादि की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को इस क्विज को ध्यान से हल करना चाहिए.

gk quiz in hindi

1. G-20 की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1995

(b) 1999

(c) 1985

(d) 2000

उत्तर: b

व्याख्या: G-20 की स्थापना 1999 में विकसित और विकासशील देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक गवर्नरों को एक मंच पर लाने के लिए की गई थी.

 2. G-20 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) अब G-20 शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर ही शामिल हैं

(b) भारत ने 2023 से पहले G-20 शिखर सम्मेलन आयोजित नहीं किया है

(c) G-20 का मुख्य उद्देश्य दुनिया से गरीबी को खत्म करना है

(d) इसकी बैठक सालाना आयोजित की जाती है

उत्तर: c

व्याख्या: इस समूह का मुख्य उद्देश्य दुनिया में वित्तीय स्थिरता और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना है.

3. निम्नलिखित में से कौन-से शहर में 2023 में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है ?

(a) ब्रिस्बेन

(b) टोरंटो

(c) अंताल्या

(d) नई दिल्ली

उत्तर: d

व्याख्या:  देश की राजधानी नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है.

4. 2023 में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन की थीम क्या थी?

(a) वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर

(b) फाइटिंग पावर्टी विथ रिजिडिटी

(c) सर्विंग द ह्यूमैनिटी बेटर

(d) मेकिंग द वर्ल्ड टुगेदर

उत्तर: a

व्याख्या: वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर

5. निम्नलिखित में से कौन G-20 का सदस्य नहीं है?

(a) इंडोनेशिया

(b) सिंगापुर

(c) मेक्सिको

(d) तुर्की

उत्तर: b

व्याख्या: सिंगापुर G-20 का सदस्य नहीं है.

6. G-20 के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) G-20 की बैठकों में, यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व यूरोपीय आयोग और यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा किया जाता है

(b) G-20 के देश दुनिया के कुल 85% सकल घरेलू उत्पाद को बनाते हैं

(c) विश्व व्यापार में G-20 के देश 80% का योगदान देते हैं

(d) G-20 देशों में दुनिया की करीब 40% जनसंख्या रहती है

उत्तर: d

व्याख्या: G-20 देशों में  दुनिया की लगभग दो-तिहाई जनसंख्या का हिस्सा रहता है.

7. G-20 का पहला शिखर सम्मलेन कहां आयोजित हुआ था?

(a) अमेरिका

(b) ब्रिटेन

(c) कनाडा

(d) फ़्रांस

उत्तर: a

व्याख्या: G-20 का पहला शिखर वाशिंगटन 2008 में आयोजित हुआ था.

8. अभी तक G-20 के कितने शिखर आयोजन किए जा चुके हैं?

(a) 5

(b) 9

(c) 11

(d) 18

उत्तर: d

व्याख्या: साल 2023 से पहले इसके 17 सम्मेलन हो चुके हैं। भारत  ने इसकी 18वीं बैठक की मेजबानी की  है। 

9. G-20 के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) ऑस्ट्रेलिया G-20 का सदस्य है 

(b) G-20 में एक स्थायी सचिवालय है

(c) G-20 की प्रेसीडेंसी 2015 में चीन के पास थी 

(d) G-20 की प्रेसीडेंसी हर दो साल में बदलती है

उत्तर: a

व्याख्या: ऑस्ट्रेलिया G-20 का सदस्य है

10. G-20 के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(a) व्लादिमीर पुतिन

(b) नरेंद्र मोदी

(c) इमॅन्यूएल मैक्रों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: b

व्याख्या:  साल 2023 में G-20  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता के रूप में संपन्न हुआ है।

600+ अर्थव्यवस्था क्विज

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News